BHILAI. हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई सेक्टर 6 में हेरिटेज फेस्ट का आयोजन किया गया है। फेस्ट के 5वें दिन कलाकारों ने कविता पाठ, शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति के साथ लोगों का मन मोह लिया। खास तौर पर भारत नाट्यम प्रतियोगिता में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
बता दें, हेरिटेज फेस्ट में 5वें दिन कार्यक्रम की शुरुआत लिटिल मिलेनियम स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति जैन के दीप प्रज्ज्वलिन के साथ हुई। इसके बाद श्रीकृष्ण लीलाओं की कहानियों पर आधारित कार्यक्रम हुआ।
साथ ही सुंदर नृत्य के माध्यम से श्रीकृष्ण की आराधना करते हुए प्रस्तुति दी गई। माहौल भक्तिमय हो गया हर कोई श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आया। इसके बाद निबंध प्रतियोगिता, कविता पाठ व वाद्य संगीत से जुड़ी प्रतियोगिताएं हुई।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर निर्मला यादव व इंदु आईटीआई स्कूल की प्रिंसिपल वी एस कल्पना रही। सभी ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति की सराहना की। इस प्रतियोगिता में रोशन घाड़ेकर, ममता राव, अजीत बनर्जी, खुशी जैन, मिथुन सर निर्णायक की भूमिका में थे।
इस फेस्ट में शहर के डीपीएस राजनांदगांव, डीपीएस भिलाई, डीपीएस दुर्ग, कृष्णा पब्लिक स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल, मैत्री विद्यानिकेतन, श्रीशंकर विद्यालय सहित प्रतिष्ठित स्कूलों के 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।