BILASPUR. जीवन में दोस्त का अपना अलग महत्व होता है, लेकिन कलियुग में दोस्त कब दुश्मन बन जाता है इसका अंदाजा लगाया नहीं जा सकता है। सिरगिट्टी क्षेत्र में एक मामला सामने आया है जहां पर नाबालिग के दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक हत्या की वजह नाबालिग का शराब पीने से मना करना बना। शराब पीने से इनकार करने पर दोस्तों ने चाकू से कई वार कर हत्या कर दी।

बता दें, मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। तिफरा के इंद्रपुरी में रहने वाली गुलाब बाई रात्रे रोजी मजदूरी करती है। रक्षा बंधन पर उनकी बेटी पूनम और दामाद घर आए थे। उसका बेटा सौरभ रात्रे अपनी बहन से मिलकर राखी बंधवाने के बाद दोस्तों के साथ घूमने निकल गया। इस दौरान नाबालिग समेत चारों दोस्तों ने मिलकर रात में शराब पी।

इसके बाद वह घर आ रहा था। तभी रास्ते में उसके नाबालिग दोस्त और 2 अन्य युवक फिर शराब पीने के लिए कहने लगे। सौरभ ने जल्दी घर जाने की बात कहकर शराब पीने से मना कर दिया। दोस्त की बात को सुनकर तीनों आरोपी भड़क गए। उससे विवाद शुरू कर दिया।

आरोपियों ने चाकू निकाला और उसके पेट में घोंप दिया। सौरभ खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। चाकूबाजी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाबालिग लड़के को पकड़कर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने वारदात की पूरी कहानी और अपने दूसरे दोस्तों के ठिकाने की जानकारी दी। मंगलवार को पुलिस ने 2 और युवकों को भी पकड़ लिया। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ेंः रेलवे ने फिर बढ़ाई परेशानी…छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, पढ़ें सूची
समय पर नहीं पहुंचा अस्पताल
मृतक की मां के मुताबिक मृतक घायल था तब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया होता तो उसकी जान बच जाती, लेकिन समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण उसकी मौत हो गई।



































