BILASPUR. मारपीट व लड़ाई की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। दूसरों से तो अपराधी तत्व के लोग मारपीट करते ही हैं लेकिन कई बार अपने सगे-संबंधियों को भी नहीं छोड़ते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर जीजा को फोन लगाने से मना करने पर युवक ने अपने बड़े भाई पर ही जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है।
ये भी पढ़ेंःभाजपा नेता को औकात दिखाने वाले कलेक्टर का तबादला…20 IAS का भी फेरबदल
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र के खमतराई का है। जहां पर रहने वाले जितेन्द्र सूर्यवंशी कारपेंटर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह वे मोहल्ले में निकले थे। सुबह करीब आठ बजे वे घर पहुंचे। घर पर उनका मंझला भाई धर्मेन्द्र खून से लथपथ था।
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज और हैदराबाद जाना होगा और आसान, रायपुर से इस तारीख से उड़ेगी इंडिगो की फ्लाइट
पूछने पर धर्मेन्द्र ने बताया कि छोटे भाई दीपक ने उसे जीजा नरेश लास्कर को फोन लगाने के लिए कहा था। मोबाइल में रिचार्ज नहीं होने के कारण उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दीपक ने चाकू लाकर धर्मेन्द्र की कनपटी पर वार कर दिया।
इसके बाद उसने करीब 20 बार अलग-अलग जगहों पर वार किया। धर्मेन्द्र किसी तरह जान बचाकर कमरे की ओर भागा। कमरे में जाकर उसने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकला।
ये भी पढ़ेंः CG की 72 ट्रेनें रद्द…कलमना को तीसरी लाइन से जोड़ा जाएगा, इसलिए रेलवे ने लिया फैसला
जितेन्द्र ने घायल भाई को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उसने घटना की शिकायत सरकण्डा थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।