RAIPUR. कीर्तिशेष देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित एवं लोक जागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान से इस वर्ष पत्रकार व लेकख डॉक्टर विश्वेश ठाकरे को नवाजा जाएगा। सम्मान समारोह आगामी माह में 14 अगस्त को किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः खेलते हुए 3 साल की बच्ची ने पानी समझ कर पी ली शराब, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
बता दें, सुविख्यात पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध की अध्यक्षता में गठित निर्णायक समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया है। वसुंधरा सम्मान समारोह का 24वां आयोजन है। यह आयोजन आगामी 14 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे महात्मा गांधी कला सिविक सेंटर भिलाई में किया जाएगा। समिति निर्णायक समिति में ईवी मुरली, देवेन्द्र गोस्वामी, राजेंद्र सोनबोईर, आलोक तिवारी, डॉ.रक्षा सिंह, श्वेता उपाध्याय, परविंदर सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.अरूण कुमार श्रीवास्तव शामिल है।
ये भी पढ़ेंः हादसा…लिफ्ट में फंस गई नाबालिक की गर्दन, तड़प-तड़प कर हुई मौत
पत्रकारिता के क्षेत्र में है जाना पहचाना नाम
डॉक्टर विश्वेश ठाकरे छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित पत्रकार है। इनका राज्य की पत्रकारिता में महत्वपूर्ण योगदान है। वे विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। विश्वेश ठाकरे की प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर से हुई है। उन्होनंे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से बैचलर एवं मास्टर डिग्री हासिल किया तथा जनसंचार में पीएचडी किया है।
1996 से 2008 तक रायपुर से प्रकाशित अखबरों में रिपोर्टर तथा चीफ रिपोर्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं। 2008 से लेकर 2018 तक रायपुर के अनेक टीवी चैनलों में विशेष संवाददाता के रूप में जनहित की अनेक खोजपरक खबरों का लेखन-संपादन किया है।
ये भी पढ़ेंः घर में है शादी या पार्टी तो मुफ्त मिलेंगे बर्तन, जानें महिलाएं क्यों कर रही हैं ऐसा
2018 से 2021 तक रायपुर के एक प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक के रिजनल स्टेट एडिटर के रूप कार्यरत है व रचनात्मक पत्रकारिता के प्रति समर्पिय रहे हैं। वर्तमान में रायपुर में एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक के रूप में पत्रकारिता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहें है। इसके अलावा एक कविता संग्रह पंखों पर लिखी आयतें भी प्रकाशित हो चुका है। उन्हें कई सम्मान से नवाजा जा चुका है।