अभय तिवारी
BALODA BAZAR. बलौदा बाजार में 10 जून को हुए बवाल मामले में आज एक नया मोड़ आ गया है। जो कांग्रेस इस मामले में भाजपा को घेर रही थी, उसी कांग्रेस की यूथ विंग के जिलाध्यक्ष को बवाल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे इस मामले में और ज्यादा राजनीति की आशंका बढ़ गई है। इसके अलावा पुलिस ने बवाल के दौरान लूटपाट करने वाले एक युवक को बालोद से दबोचा है। पुलिस ने आरोपी का लूटपाट करते का फोटो और वीडियो भी जारी किया है।
सतनामी समाज के 10 जून के आंदोलन को लेकर कांग्रेस घिरती नजर आ रही है। बलौदा बाजार पुलिस ने आज युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। जिलाध्यक्ष पर बवाल में शामिल होने का आरोप है। जिलाध्यक्ष की गिरफ्तार से बलौदा बाजार प्रकरण में और राजनीति की आशंका बढ़ गई है।
सतनामी समाज के आंदोलन के बीच 10 जून को संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आग लगा दी थी। बहुत से ऐसे प्रकरण भी सामने आये थे, जिसमें खड़ी गाड़ियों के शीशा तोड़कर उनमें रखे सामान की चोरी की गई थी। किसी का लैपटॉप चोरी किया गया तो किसी का मोबाइल व अन्य गैजेट्स।
बालोद ज़िले का निकला लैपटॉप चोर
10 जून के बाद से पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो व अन्य तकनीकी विश्लेषणों के आधार पर धरपकड़ की जा रही है। बवाल के वक्त कलेक्ट्रेट के बाहर खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप मोबाइल और हार्ड डिस्क पार होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद से लगातार अलग-अलग टीम का गठन कर आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी। पुलिस को इसमें बड़ी कामयाबी आज मिली जब चोरी का मुख्य आरोपी प्रवीण महिलांगे पुलिस की गिरफ़्त में आ गया। प्रवीण महिलांगे ज़िला बालोद का निवासी है। उससे लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया है कि बालोद निवासी प्रवीण महिलांगे ने ही वहाँ खड़ी कार का शीशा तोड़कर अंदर रखे लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क की चोरी की थी। इसके पहले भी पुलिस ने संयुक्त कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए वहाँ खड़े एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर भागने वाले एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लूट का मोबाइल जब्त किया।
बवाल के आरोप में गिरफ्तारी का आँकड़ा 155 पहुँचा
10 जून को हुई घटना को आज 26 दिन हो गये और अब तक पुलिस के जारी किए गए आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार कुल 155 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। आज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। इनमें से एक बालोद ज़िले का निवासी है और एक बलौदा बाज़ार का ही निवासी है। पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है और अब तक हुई गिरफ़्तारियों से पता चल रहा है कि पूरे प्रदेश में पुलिस दबिश दे कर आरोपियों पे शिकंजा कस रही है।
आज गिरफ़्तार आरोपियों के नाम
1. प्रवीण महिलांगे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बाराबोड खपरी ज़िला बालोद
2. शैलेश बंजारे उम्र 33 वर्ष निवासी पंचशील नगर बलौदा बाज़ार