BILASPUR. सोशल मीडिया का उपयोग हर कोई कर रहा है। बच्चे-बड़े सभी सोशल मीडिया में अकाउंट बनाकर चैटिंग, मैसेजिंग करते हैं। खास तौर टीनएजर्स व युवा तो इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट पर दोस्त बनाना और चैटिंग करने का काम ज्यादा कर रहे हैं। वहीं इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं। सरकण्डा क्षेत्र में एक मामला सामने आया है जहां इंस्टाग्राम से दोस्ती के बाद युवती से प्यार फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को युवक ने अंजाम दिया। फिर भाग गया। इसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाली युवती ने दुष्कर्म की शिकायत थाने में की है। युवती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि कॉलेज मं पढ़ाई के दौरान इंस्टाग्राम एप के माध्यम से उसकी पहचान गणेश चौक के पास रहने वाले सुमित साहू उम्र 19 वर्ष से हुई।
जान-पहचान का फायदा उठाकर युवक ने दोस्ती के बाद शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाया बाद में युवक ने उससे संबंध तोड़ लिया। इस पर युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने जुर्म करना स्वीकार किया है। वहीं उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया से बढ़ रहे अपराध
लगातार सोशल मीडिया साइटस से अपराध बढ़ रहे हैं। कभी युवती से दोस्ती के बाद दुष्कर्म की घटना तो कभी फ्राड की घटनाएं बढ़ रही है। लोग अनजान की बातों में आकर उनके कहे मुताबिक काम कर देते हैं जब तक पता चलता है तब तक उनके साथ धोखा हो चुका होता है।