BHILAI. शिक्षा के साथ आध्यात्मिका का माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से श्री स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल का भव्य शुभारंभ गुरुवार को हुआ। स्कूल के शुरुआत में पूज्यपाद कृष्णचरण दास स्वामी व पूज्यपाद युक्त बल्लभ दास स्वामी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों का विधिवत दीक्षा संस्कार पूर्ण कराया गया।
बता दें, भिलाई में श्री स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर भूमिदान दाता मनीष गुप्ता, एमडी बी दास व स्वामीनारायण स्कूल के बिरला के भूमिदाता नवीन परमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूज्यपाद कृष्णचरण दास स्वामी ने अपने आशीर्वचनों में बच्चों को संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्हें प्रथम दिन के संस्कार के रूप में माता-पिता को प्रणाम करना सिखाया। इसके अलावा उन्होंने गुरुकुल के इतिहास पर प्रकाश डाला और अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उनके बच्चों को विद्यालय में सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि संस्कार प्रदान करते हुए एक अच्छा इंसान बनकर निकलने की बात कहीं।
इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में बच्चों का भविष्य उज्ज्वल व बेहतर होने के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति से वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति प्रभावित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल डी रघुनाथ सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के स्टॉफ व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।