DELHI. नीट री एग्जाम के उम्मदीवारों के लिए एनटीए ने री एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस एग्जाम में 1563 अभ्यर्थी ही परीक्षा दे सकेंगे। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है जिनके स्कोरकार्ड को कैंसिल कर दिया गया है। इसके लिए उन सभी अभ्यर्थियों को उनके ओरिजिनल स्कोर ईमेल पर भेज दिए जाएंगे। केवल उन्हीं को ही री एग्जाम में शामिल होने के लिए मेल भेजा जाएगा।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा में 1563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क के खिलाफ कई उम्मीदवारों ने याचिकाएं दायर की थी। इसमें जांच के लिए एनटीए ने कमेटी बनाई थी और कमेटी ने इस मामले को लेकर बैठक की और एजेंसी को सलाह दी की ग्रेस मार्क पाने वाले छात्रों के स्कोरकार्ड को रद कर उनकी दोबारा परीक्षा ली जानी चाहिए। फिर एनटीए ने दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया।
यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
सभी नीट एग्जाम में शामिल अभ्यर्थियों के लिए यह री एग्जाम नहीं है सिर्फ ग्रेस मार्क पाने वाले छात्रों की परीक्षा दोबारा होगी। इनकी संख्या 1563 है। री एग्जाम के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट http://neet.natonline.in/ पर जाए और नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड के लिंग पर क्लिक करें। अब अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डाले। फिर अपना क्रेडेंशियल डालें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। फिर एडमिट कार्ड की एक कॉपी प्रिंट करें।
23 जून को होगी परीक्षा
नीट री एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। इसका रिजल्ट भी 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। क्योंकि 6 जुलाई से मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।