RAIPUR. देश में आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा में गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश के सबसे पुराने व बड़े विश्वविद्यालय में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। रायपुर के पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी की परीक्षा के दौरान सेंकेड ईयर की परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र दे दिया गया। जब छात्रों ने गलत प्रश्नपत्र देखा तो नाराज हुए और सही प्रश्न पत्र मिलने का इंतजार किया लेकिन पेपर छपा ही नहीं था इस वजह से उन्हें पेपर नहीं दिया गया और परीक्षा रद कर दी गई। छात्रों ने जमकर हंगामा किया और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बता दें, रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षाएं ली जा रही है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी के सेंकेड ईयर के छात्रों की परीक्षा थी। परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए बैठे थे तब उन्हें प्रश्न पत्र बांटे गए लेकिन जब छात्रों ने प्रश्न पत्रों को पढ़ा तो वे हैरान हो गए और एग्जाम ड्यूटी में लगे प्रोफेसरों को इसकी जानकारी दी।
इस दौरान छात्रों में काफी गुस्सा था आखिर कार मेहनकर पढ़ाई की है और परीक्षा दिलाने के पहुंचे लेकिन विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण छात्रों का समय भी बर्बाद हुआ। इस दौरान छात्रों ने हंगामा मचा दिया।
इस दौरान एनएसयूआइ के छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव भक्तेश्वर वैष्णव के निर्देश पर जिला महासचिव खुशांत मांजरे, राघवेन्द्र धीवर, प्रवीण ठाकुर, किशोर मांडले, अभिनय चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान छात्रों से विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बात की और यह पेपर पुनः आयोजित करने का आश्वासन देते हुए माहौल को शांत कराया।
कर दी परीक्षा रद
परीक्षा के दौरान गलत प्रश्न पत्र बांटने जानकारी जब विश्वविद्यालय प्रबंधन को हुई तो एक घंटे तक परीक्षा केन्द्र में छात्रों को रोके रखा। परीक्षा के प्रश्न पत्र नहीं थे ऐसे में छात्रों को बाद में परीक्षा रद होने की जानकारी दी गई। इससे छात्र नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा किया और छात्रों ने परीक्षा आज ही लेने की मांग की।
राजनीति का थमाया पेपर
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीएएलएलबी के सेकेंड ईयर यानी की फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में राजनीति का प्रश्नपत्र थमा दिया। जानकारी के मुताबिक जो प्रश्न पत्र दिया गया था उसकी परीक्षा एक जुलाई को होनी थी।