BILASPUR. जमीन हो या फिर ऑनलाइन फ्राड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोई छोटे स्तर पर कर रहा है तो कुछ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करते हैं। शहर में भी धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां पर महिला जो स्वतंत्रता सेनानी की बहू है। उससे प्रॉपर्टी डीलर ने 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी जमीन बेचकर मकान दिलाने के नाम पर की है। महिला ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

बता दें, सिविल लाइन क्षेत्र के मेंस मिडास में रहने वाली चंदा पिपलवा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रहलाद पिपलवा की बहू है। उनके पति रतन कुमार पिपलवा के नाम पर इमलीपारा में 756 वर्गफूट की जमीन थी। जमीन को महिला ने विजय सिदारा के माध्यम से 49 लाख 50 हजार में बेच दिया।

इसके बदले विजय ने महिला को चेक के माध्यम से 12 लाख 95 हजार रुपये और नकद पांच लाख रुपये दिए। शेष 31 लाख 55 हजार को विजय ने अपने पास रख लिया। इसके बदले में विजय ने अपने भाई की जमीन को खुद का बताकर 55 लाख रुपये में देने की बात कहीं।

सौदे के बाद उसने इकरारनामा कराकर 12 लाख रुपये महिला से चेक के माध्यम से लिए। रुपये लेने के बाद भी उसने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। बाद में वह रुपये और जमीन देने से मना करने लगा। जमीन बिक जाने के बाद महिला किराए के मकान में रह रही है।

महिला ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जमीन फ्राड के मामले बढ़ रहे
जमीन खरीदी-बिक्री के मामले में लगातार फ्राड के मामले बढ़ रहे हैं। एक जमीन बेचकर दूसरी जमीन दिलाने की बात कहते हुए लोगों को झांसे में लेते हैं। वहीं लोग अजनबी की बातों में आकर बड़ी रकम देने से भी नहीं डरते हैं। बाद में जब असलियत सामने आती है तब लोगों को अपनी गलती का अहसास होता है। किसी भी अनजान को लाखों रुपये देने से पहले सौ बार सोचे।





































