BHILAI. नीट परीक्षा में गड़बड़ी की बात परीक्षा के बाद से सामने आयी। परीक्षा के दौरान गलत प्रश्न पत्र बांट देना और इतना ही नहीं परिणाम में एक ही सेंटर में परीक्षा देने वाले 8 अभ्यर्थियों में से 6 के 720 में 720 अंक हासिल करना जैसे बातें परीक्षा में गड़बड़ी होना माना जा रहा है। ऐसे में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने नीट परीक्षा 2024 की गड़बड़ी संबंधित शिकायतों के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह भावी डॉक्टरों के भविष्य का सवाल है। यदि इस तरह से परीक्षा में गड़बड़ी होगी तो योग्य सामने नहीं आ पाएंगे। उन्होंने पत्रकार वार्ता कर नीट परीक्षा से संबंधित बातें बताई।
बता दें, नीट की परीक्षा परिणाम आ गया है। वहीं प्रदेश के एक-दो केन्द्रों में तो परीक्षा के दौरान ही गलत प्रश्न पत्र बांट दिया गया था जिसकी जानकारी 45 मिनट के बाद हुई। आनन-फानन में बच्चों को दूसरा प्रश्न पत्र दिया गया। ऐसे में बच्चों में आक्रोश तो परीक्षा के दिन से ही था। क्योंकि न तो उन्हें परीक्षा में देरी के लिए अतिरिक्त समय दिया गया था और न ही उनकी दोबारा परीक्षा ली गई। भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने इस मामले को गंभीर बताते हुए इसकी सीबीआई जांच करने की मांग की है। वहीं उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले में राज्यपाल को भी पत्र लिखा है और वे उनसे मिलना चाहते हैं।
परीक्षा पर उठाए कई सवाल
विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि नीट का विषय देश के लाखों छात्र-छात्राओं के वर्षों की मेहनत, सपने और उनके भविष्य से जुड़ा है। इस वजह से अभ्यर्थियों के पालक भी चिंतित है। अभ्यर्थियों ने एनटीए द्वारा ली गई नीट परीक्षा एवं परिणाम से संबंधित शिकायतों का निराकरण नहीं किए जाने पर कई सवाल किए है।
लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। परिणाम जारी करने के बार हर एक दिन नए तथ्य सामने आ रहे है। इससे अभ्यर्थियों के मन में गड़बड़ी की आशंका गहराती जा रही है। अब तक जो तथ्य सामने आए है उससे प्रतिस्पर्धी परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े हो गई है।
एक ही सेंटर के अभ्यर्थियों का अंक समान कैसे
उन्होंने कहा कि एनटीए द्वारा जारी परिणाम के अनुसार एक ही परीक्षा केन्द्र के 8 स्टूडेंट्स में से 6 अभ्यर्थियों ने 720 अंक अर्जित किया है। मेरिट लिस्ट में भी 8 स्टूडेंट्स के रोल नंबर एक ही सीरीज के है। जिन्हे आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है कि 67 अभ्यर्थियों के 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। जो संदेहास्पद लग रहा है।
रिजल्ट जारी करने में क्यों की जल्दबाजी
विधायक ने रिजल्ट जारी करने पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि आखिर एनटीए को परीक्षा का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करनी क्या जल्दी थी। परिणाम जारी करने की संभावित तिथि 14 जून है लेकिन इसके पूर्व ही परिणाम लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होने से पहले ही जारी कर दिया गया।