INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:04 बजे से 10:47 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 08 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक किसी प्रबुद्ध व्यक्ति की सहयोग से बड़े प्रोजेक्ट ले सकते हैं तथा सफल होने की स्थिति बन सकती है। अपनी योग्यता का भरपूर उपयोग करें तथा नए व्यक्तियों से मिले लाभ होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को धार्मिक क्षेत्र एवं आध्यात्मिक क्षेत्र से लाभ मिलने वाला है। किसी प्राकृतिक सौंदर्य में जाने का अवसर प्राप्त होगा जहां आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे एवं व्यापार की सही योजना बनाने में समर्थ होंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातक पुरानी समस्याओं को हल करने के लिए मेहनत करेंगे, जिससे मानसिक सुकून प्राप्त होगा और समस्याएं हल होंगी। अपनी पर्सनालिटी को डेवलप्ड करें लाभ होगा। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को सामाजिक गतिविधियों में ध्यान देना चाहिए तथा किसी बड़े ग्रुप से जुड़ना चाहिए जहां आपकी जरूरत रहेगी एवं आपका योगदान आपकी पहचान बनाएगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 9
सिंह – सिंह राशि के जातक घर परिवार में अधिक समय व्यतीत करेंगे तथा परिवार के लोगों का आगमन हो सकता है, जिससे पुराने गिले शिकवे दूर होंगे एवं आत्म चिंतन के साथ आत्मीय शांति की अनुभूति होगी। ॐ श्री गणेशाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी शासकीय व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा और रुके हुए काम बनेंगे। मित्रों की सलाह से आपका कोई बड़ा कार्य हो सकता है, जिससे आप प्रफुल्लित हो सकते हैं। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 4
तुला – तुला राशि के जातक का आज का दिन शुभदायक होगा एवं पारंपरिक वेशभूषा में रह सकते हैं और समय का सदुपयोग कर बड़े तनाव से मुक्ति पा सकते हैं। आर्थिक मामलों में लाभ मिलने के योग हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को परिवार में ध्यान देना तथा प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में सही निर्णय देने से आपका मन बढ़ेगा एवं व्यक्तिगत निर्णय भी आपके सही साबित होंगे, जिससे संबंधियों से नजदीकीया बड़ेगी। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातक दूसरों की सलाह लेकर ही काम करें तथा सरकारी मामलों में थोड़ा धैर्य रखें उचित होगा। सेवारत व्यक्तियों को लाभ मिलने वाला है तथा प्रमोशन के चांस बढ़ेंगे। ॐ नमो नारायणाय नमः का जप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातकों को आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ाने से मानसिक शांति प्राप्त होगी। विदेश संबंधी योजनाओं में लाभ मिलेगा तथा उम्मीद है कि आप जल्द ही विदेश यात्रा करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातक लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं तथा व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नए आयाम अपना सकते हैं। काम में जल्दबाजी न करें उचित होगा। ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 5
मीन- मीन राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं तथा व्यक्तिगत कार्यों में भी आपको लाभ मिलेगा एवं व्यस्तता बनी रहेगी। किसी मांगलिक आयोजन में भी जा सकते हैं। ॐ दुर्गायै नमः का जप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 1