DELHI. राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निवेशकों के पैसे डुबाने का आरोप लगाया है। राहुल ने 4 जून को रिजल्ट डे के दिन शेयर मार्केट में आयी बड़ी गिरावट को बड़ा घोटाला बताया है और इसकी जाँच के किए जेपीसी (जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी) गठित करने की माँग की है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन 4 जून को शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई थी। इससे निवेशकों को 30 लाख करोड़ का नुक़सान हुआ था। वायनाड और रायबरेली से सांसद बने राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी-शाह पर निवेशकों का पैसा डुबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शेयर बाज़ार के बारे में लोगों को ग़लत जानकारी देकर भ्रमित करने की कोशिश की गई।
“हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्कैम हुआ है”
राहुल ने कहा कि “पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो शेयर बाज़ार आसमान पर जाएगा। इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड तेज़ी आने की बात कहते हुए लोगों को शेयर ख़रीदने की सलाह दी। इसके बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने भी इसी तरह के बयान देकर शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड उछाल की बात की थी। आगे जोड़ते हुए राहुल कहते हैं कि 31 मई को भारी स्टॉक एक्टिविटी थी, ये वो लोग थे जो जानते थे कोई ना कोई घपला हो रहा है। हज़ारों करोड़ यहाँ निवेश हुए। 30 लाख करोड़ का नुक़सान हुआ है। इसमें रिटेल इन्वेस्टर का नुक़सान हुआ है। ये हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्कैम है।
राहुल ने मोदी-शाह के बयानों और शेयर बाज़ार में हुई हलचल की बताई क्रोनोलॉजी
राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बयानों की तारीख़ और उसके कारण हुई स्टॉक मार्केट में हलचल की क्रोनोलॉजी भी समझने की कोशिश की।
13 मई : अमित शाह ने कहा- 4 जून के पहले शेयर ख़रीदें, रिजल्ट आने के बाद मार्केट ऊपर की ओर जाएगा।
19 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टॉक मार्केट सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगा।
1 जून : एग्जिट पोल आया जिस्म बहुमत से बीजेपी की सरकार बनती दिखाया गया, जबकि बीजेपी का इंटरनल सर्वे उन्हें 220 सीट दे रहा था। इंटेलिजेंस ने भी कहा था सरकार की 200-220 सीटें आ रही है।
3 जून : शेयर बाज़ार सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आल टाइम हाई पर चला जाता है।
4 जून : शेयर बाज़ार नीचे चला जाता है और निवेशकों के 30 लाख करोड़ डूब जाते हैं।
जाँच होगी तो सब साफ़ साफ़ पता चल जाएगा
राहुल गांधी ने आगे प्रेस से बात करते हुए कहा कि विपक्ष पहले से ज़्यादा मज़बूत हुआ है ऐसे में हम प्रेशर डालेंगे। इससे जेपीसी का गठन होने की माँग सरकार को माननी पड़ेगी। हम हवा में बात नहीं कर रहे हैं और अगर मामले की जाँच होगी तो साफ़ साफ़ पता चल जाएगा। इसके लिए ग़लत एग्जिट पोल चलाये गए और उन्हीं के लोगों ने इन्वेस्ट किया और उनको फ़ायदा हुआ और बाक़ी लोगों को घाटा हुआ। इस मामले में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सीधे इन्वॉल्व है।
फिर एक बार मोदी सरकार आने से परेशान है राहुल गांधी- पीयूष गोयल
राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा फिर एक बार मोदी सरकार आना निश्चित हो गया है। इससे राहुल गांधी परेशान नज़र आ रहे हैं। लोग निवेश ना करें इसके लिए ऐसा बोल रहे हैं। आज से 10 साल पहले जब यूपीए सरकार थी तब भारत का मार्केट कैप 67 लाख करोड़ था जो मोदी जी को विरासत में मिला था। आज हमारा मार्केट कैप 415 लाख करोड़ है। इसमें 5 गुना से ज़्यादा बढ़त मोदी सरकार के कार्यकाल में हुई है।