BHILAI. सरयूपारीण ब्राम्हण समाज की वार्षिक आम सभा का आयोजन साई मंगल भवन सेक्टर-6 में हुआ। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने वार्षिक गतिविधियों व कार्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आय-व्यय से लेकर लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान समाज की पत्रिका का भी विमोचन किया गया। पत्रिका के माध्यम से समाज के विषय में जानकारी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास है। वहीं इसमें समाज से जुड़ी बातें व पर्व त्योहारों का भी उल्लेख है।
बता दें, सरयूपारीण ब्राम्हण समाज की आम सभा भिलाई के सेक्टर-6 में हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे मौजूद रहे। उन्होंने समाज के लोगों को इस आयोजन के लिए व समाज को एकजुट करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रिका का विमोचन किया है जो समाज के बहुत ही अच्छा है। इससे समाज के लोगों से समाज के लोगों का परिवार का मेल-मिलाप होगा। जो समाज के लिए बहुत अच्छा है।
रायपुर सरयूपारीण ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने भी समाज के कार्यक्रम की सराहना की। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथियों को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।
समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि समाज को और मजबूत व संगठित होने की आवश्यकता है। ब्राम्हण समाज सदैव अन्य समाज को दिशा दिखाने का कार्य करता आया है। ज्ञान-विज्ञान, शास्त्र, शस्त्र सभी का मार्ग दर्शन किया है लेकिन कुछ तत्तव ऐसे है कि आज श्री राम के अस्तित्व पर कटाक्ष करते हुए और ऐसे तत्वों को कड़ा जवाब ब्राम्हण समाज सही समस्त हिन्दू समाज को देना चाहिए।
महासचिव रामलखन मिश्रा ने वर्ष 2022-2023 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समाज के गत वर्ष के गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुनिल मिश्रा ने किया। उन्होंने इस दौरान मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम पर एक सुमधुर कविता प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर प्रभुनाथ, रामलखन मिश्रा, रामशंकर पांडेय, केएल तिवारी, अनिल शुक्ला, संजय पांडेय, सनत पांडेय, महेश तिवारी, प्रीति राहुल दुबे, रीता शर्मा, स्वीटी कौशिक, चंद्रशेखर पांडेय, डॉ.अखिलेश त्रिपाठी, रूखमणी मिश्रा, विष्णु पाठक, संजय पांडेय, स्वरूप लता पांडेय, लालिमा तिवारी, एकता मिश्रा, रीना दुबे, अंजू तिवारी, डॉ.गणेश पांडेय,
प्रतिमा तिवारी, रामायण मिश्रा, विमला मिश्रा, किरण दुबे, अन्नू पांडेय, रश्मि दुबे, अनीता पांडेय, दिनेश त्रिपाठी, नर्मदा प्रसाद मिश्र, संजय मिश्रा, मुंटुन चौबे, कमलेश दुबे, प्रदीप चंद्र पांडे, विजय मिश्रा, शशि तिवारी, दिनेश प्रसाद मिश्र, आशा शर्मा, मंजू पांडेय, वीना दुबे, रेखा शर्मा, मीना त्रिपाठी, ममला मिश्रा, आर के पांडेय, कनक मिश्रा, विद्याकर उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।