BILASPUR. लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में न जाने कितने लोगों ने जान गवाई है। कई बार तो व्यक्ति सिर में चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ देता है। इसका कारण लापरवाही भी है क्योंकि बाइक चलाते समय लोगों को हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन गिने-चुने लोगों को छोड़कर बाकी बिना हेलमेट के ही खतरों के खिलाड़ी बन जाते है। यहीं वजह है कि बिलासपुर पुलिस लोगों में सड़क दुर्घटना को रोकने व यातायात में बाइक चालक को हेलमेट लगाने जागरूक करने के लिए हेलमेट बैंक की शुरुआत की है। इससे सड़क हादसों में लगाम लग सकता है।
बता दें, बिलासपुर पुलिस ने हेलमेट बैंक की शुरुआत की है। हेलमेट बैंक की शुरुआत पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में की है। इसके तहत बाइक सवारों को आईडी कार्ड दिखाने पर हेलमेट दिया जाएगा।
इन हेलमेट को यात्रा पूरी करने के बाद बाइकर्स को 24 घंटे के अंदर वापस बैंक में जमा करना होगा। इससे लोगों को आसानी से हेलमेट मिल जाएगी और आवागमन भी सुरक्षित तरीके से कर सकेंगे।
यह लोगों को सुरक्षित रखने बिलासपुर पुलिस का अभियान है इसके लिए एक स्लोगन भी दिया गया है अब सड़कों पर खून की एक बूंद नहीं, इसी तर्ज पर लोगों को हेलमेट बैंक से रूबरू किया जा रहा है।
एसपी ने की शुरुआत
इस हेलमेट बैंक का उद्घाटन एसपी रजनेश सिंह ने चकरभाठा थाने से की है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति अपनी यात्रा के दौरान अपना परिचय पत्र दिखाकर इस बैंक से हेलमेट ले सकेंगे। उन्हें हेलमेट निःशुल्क दिया जाएगा।
शहर के सभी थानों में होगा यह बैंक
हेलमेट बैंक शहर के सभी थानों में शुरू किया गया है। चकरभाठा थाने से इसकी शुरुआत हुई है। वहीं कोनी थाना, सरकण्डा थाना, सकरी थाना में भी इस बैंक की शुरुआत की गई है। हेलमेट बैंक की शुरुआत के लिए पुलिस ने अभियान के तहत किया है।