BILASPUR. रिल्स में युवाओं के स्टंट व मस्ती को देखकर लोग ज्यादा ही प्रभावित हो रहे हैं। यहीं वजह है कि खुद को भी उनकी तरह दिखाने व उनकी तरह करने का प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक मामला शहर में भी हुआ। एक वीडियो वायरल हुई वीडियो ईको कार में युवकों की मस्ती व स्टंट बाजी की थी। कोई खिड़की खोलकर स्टंट दिखा रहा तो किसी ने हाथ व गर्दन लटकाकर खुद को स्टंट मैन समझता दिखा। किसी ने वीडियो बना ली और वायरल कर दी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और वीडियो में दिखे युवाओं को दर धबोचा।
बता दें, मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना को एक वीडियो प्राप्त हुआ। उसमें कुछ युवक ईको वाहन में खिड़की में लटककर स्टंट करते और मस्ती करते दिखाई दे रहे थे।
इस वीडियो के विषय में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने वाहन चालक के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की टीम को इस मामले की गंभीरता से जांच व खोज बीन करने कहा। वीडियो फुटेज को देखा गया और फिर वाहन के नंबर सीजी 10 बीडी 5407 का पता किया गया।
वाहन विजय उर्फ मनोज कौशिक पता तलाश ही कर रही थी पुलिस कि वाहन रिवर व्यू रोड पर ही मिल गया। वाहन को रोका गया वाहन चालक विजय उर्फ मनोज कौशिक शराब के नशे में गाड़ी चलाता मिला।
वाहन चालक के विरूद्ध पुलिस ने धार 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशि से दंडित करने न्यायालय पेश किया गया। वाहन में बैठे अन्य युवकों को उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए समझाइश दी गई।