TEC NEWS. गूगल जल्द ही फीचर को अपडेट करने की तैयारी में है। कंपनी नए एंड्रॉयड वेरिएंट पिक्सल सहित कुछ डिवाइसों के लिए बीटा अवतार में पहले से यह अपडेट आ चुका है। लेकिन इस बार एंड्रॉएड 15 में एक जरूरी सुविधा आएगी जो फोन चोरी होने पर डेटा से छेड़छाड़ होने से डरते हैं। ये फीचर फोन चोरी होने के बाद भी डेटा को सुरक्षित रखेगा। गूगल ने इस नए फीचर को एंटी थीफ कहा है और ये लेटेस्ट बीटा एंड्रॉयड 15 वर्जन में देखा जा सकेगा।
बता दें, गूगल भी नए वर्जन को अपडेट कर यूजर्स के लिए बेहतर बनाने का प्रयास करती है। इसी के तहत यह नया फीचर भी होगा। इस फीचर की तुलना एप्पल के थीफ प्रोटेक्शन फीचर से की जा रही है। जानकारी के मुताबिक गूगल इस सुवधा को काम करने के लिए एआई का इस्तेमाल भी कर रहा है।
फोन की संभावित चोरी के संकेतो को समझने के लिए इसे जाइरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर की मदद की भी आवश्यकता होगी। इस तकनीक फीचर को ये देखने में मदद करती है कि क्या फोन का इस्तेमाल करने का सामान्य पैटर्न बाधित हो गया है अगर यह कुछ अलग कार्य का पता लगाया है, तो फोन बिना कोई अलार्म बजाए खुद ही लॉक हो जाएगा।
गूगल प्ले से किया जाएगा सर्विस एक्टिव
इस फीचर सपोर्ट के बारे में कहा जा रहा है कि इसका अपडेट गूगल प्ले सर्विस के माध्यम से किया जाएगा। इससे पुराने वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन को भी अपडेट कर यह सुविधा प्राप्त की जा सकेगी।
रीसेट करना होगा बेकार
यदि फोन चोरी हो गया है तो इस मोड में डिवाइस को रीसेट भी नहीं किया जा सकेगा। कोई इसका प्रयास भी किया तो प्रयास भी बेकार हो जाएगा क्योंकि गूगल अकाउंट के क्रेडेंशियल मांगेगा जिसके बिना फोन को दोबारा सेट करना संभव नहीं होगा।
नए फीचर में एक बात यह भी है कि फाइंड माई डिवाइस टूल को एक्टिवेट करना आसान नहीं होगा क्योंकि ऐसे किसी भी प्रोसेस के लिए आपके स्क्रीन क्रेडेंशियल जैसे पिन या फिंगर प्रिंट आईडी की जरूरत होगी।