CALIFORNIA. देश-दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एपल ने मंगलवार को करीब 35 मिनट की ‘लेट लूज’ इवेंट में चार प्रोडक्ट लॉन्च किए। इसमें आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो शामिल है। iPad Air और iPad Pro में 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन है। 11 इंच वाले iPad Pro की थिकनेस 5.3 एमएम और 13 इंच की थिकनेस 5.1 एमएम है। यह एपल का सबसे पतला डिवाइस है। iPad Air में M2 चिपसेट है।
भारत में इसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी। 15 मई से इसे खरीद सकते हैं। क्यूपरटिनो में इवेंट की शुरुआत करते हुए सीईओ टिम कुक ने एपल विजन प्रो की खासियतों के बारे में बताया। इस इवेंट के दौरान आईपैड प्रो, आईपैड एयर, मैजिक कीबोर्ड और पेंसिल प्रो लॉन्च की गई।
आईपैड की बिक्री पिछले दो साल से लगातार गिर रही है। पिछले साल शुरुआती छह महीनों में इसकी बिक्री 20% तक गिर गई थी। नए आईपैड की लॉन्चिंग से माना जा रहा है कि एपल टेबलेट बाजार को नया रूप देना चाहती है।
जानिए इनके फीचर्स के बारे में
आईपैड प्रो: आईपैड नैनो से भी पतला। अल्ट्रा रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले से लैस है। दो ओएलईडी पैनल लगे हैं। एम 4 चिपसेट लगी है। स्पीड एम2 से डेढ़ गुनी है। यह दो साइज और रंगों के साथ 11 व 13 इंच में मिलेगा और कीमत 99,900 से 1,49,900 रु. तक होगी।
आईपैड एयर: यह 11 व 13 इंच में मिलेगा। यूजर एक साथ कई काम कर सकेंगे। पहली बार 12 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। एआई फीचर को सपोर्ट करेगा। 11 इंच 59,900 और 74,900 रुपए का और 13 इंच की कीमत 79,900 व 94,900 होगी।
एपल पेंसिल प्रो: फाइंड मी’ तकनीक से लैस। गुम होने पर ढूंढ़ना आसान होगा। सेंसर यूजर की जरूरत समझकर टूल पैलेट को तत्काल सामने लाती है। नए आईपैड प्रो के हिसाब से बनाई गई है। कीमत 11,900 रुपए है।
मैजिक बोर्ड: बिना ब्लूटूथ इस्तेमाल के मैग्नेट के जरिये कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें प्रीमियम पाम रेस्ट और लार्ज ट्रैकपैड दिया गया है। 11 इंच मैजिक कीबोर्ड 29,900 रुपए और 13 इंच की कीमत 33,900 रुपए होगी।