RAIPUR. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस प्रक्रिया में मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए उत्साह से मतदान में भाग किया। प्रदेश के तीन संसदीय सीटों पर मतदान हुआ। इसमें सबसे आगे कांकेर की जनता रही। शाम पांच बजे तक सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत कांकेर 73.50 व महासमुंद में 71.13 प्रतिशत और राजनांदगांव में 71.87 प्रतिशत रहा।
बता दें, लोक सभा चुनाव 2024 के लिए मतदान सात चरण में होने है। मतदान के तीन चरणों में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया होनी थी। वहीं पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण में तीन संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर में मतदान सम्पन्न हुआ।
जहां पर कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। अब 4 जून को परिणाम सामने आने पर ही पता चलेगा की आखिर किसे जनता ने अपना सांसद चुना है।
इस चरण में कई दिग्गज नेताओं के लिए जनता ने मतदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, संतोष पांडेय सहित कई दिग्गजों के लिए मतदान किया गया।
इन जगहों पर हुए मतदान
कांकेर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में अंतागढ़ में 73 प्रतिशत, केशकाल में 73.58 प्रतिशत, कांकेर में 76 प्रतिशत, गुंडरदेही में 71.70 प्रतिशत, डौण्डीलोहारा में 72.41 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर में 75 प्रतिशत, संजारी बालोद में 72.56 प्रतिशत व सिहावा में 74.52प्रतिशत मतदान हुए है।
वहीं महासमुंद संसदीय क्षेत्र के विधान सभा कुरूद में 74.40 प्रतिशत, खल्लारी में 70.16 प्रतिशत, धमतरी में 70.16 प्रतिशत, बसना में 71.07 प्रतिशत, बिन्द्रानवागढ़ में 78.84 प्रतिशत, महासमुंद में 64.90 प्रतिशत, राजिम में 72.02 प्रतिशत व सराईपाली में 70.87 प्रतिशत मतदान हुए है।
इसी तरह राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के विधानसभा कवर्धा में 70.20 प्रतिशत, खुज्जी में 75.22 प्रतिशत, खैरागढ़ में 75.25 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 68.83 प्रतिशत, डोंगरगांव में 73.23 प्रतिशत, पंडरिया में 68.83 प्रतिशत, मोहला मानपुर में 75 प्रतिशत व राजनांदगांव में 72.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।
तीसरे चरण का मतदान होगा 7 मई को
लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 11 संसदीय सीटों के लिए तीन चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी होनी है। पहले व दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। इसमें कोरबा, बिलासपुर व रायपुर जैसी सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।