TEC NEWS. व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहीं वजह है कि अपनी लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए कंपनी नए-नए फीचर लेकर आ रहा है। ताकि यूजर्स को इसका लाभ मिले और यूजर्स की संख्या भी बढ़ती है। अब व्हाट्सएप में ऐसा फीचर लाए जाने की तैयारी है। जिससे बिना इंटरनेट का उपयोग किए एचडी फोटो और फाइल यूजर्स भेज सकेंगे।
व्हाट्सएप में इस फीचर के विषय में मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी जा रही है। इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि बिना इंटरनेट के शेयर की जाने वाली फाइल भी एंक्रिप्टेड और सिक्योर होगी।
इस फीचर पर अभी काम चल रहा है। माना जा रहा है कि इसके आने के बाद मीडिया और फाइल भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। इसमें सिर्फ फोटो, वीडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट को ऑफलाइन भी शेयर किया जा सकेगा।
इस नए फीचर की फिलहाल बीटा टेस्टिंग हो रही है। इसमें नया फीचर एंड्रॉयड के नियरबाय सिस्टम पर काम करता है।
नियर बाय का नाम अब क्विक शेयर हो गया है और यह ब्लूटूथ के जरिए एक कनेक्शन बनाता है। इसके माध्यम से आपके आसपास के दो डिवाइस के बीच फाइल शेयर की जाती है।
इस तरह से दूर बैठे लोगों को व्हाट्सएप के नए फीचर से बिना इंटरनेट का इस्तेमाल कर फाइल, फोटो, वीडियो जैसी चीजें आसानी से शेयर कर सकेंगे। आने वाले इस फीचर का उपयोग करने के लिए व्हाट्सएप को अपनी फोटो गैलेरी का एक्सेस भी देना होगा।
इसके साथ ही लोकेशन की भी परमिशन देनी होगी। तभी बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप से फोटो, वीडियो भेज सकेंगे।
शेयर करने वाले एप की तरह काम
व्हाट्सएप का यह नया फीचर एपल के एयरड्रॉप, शेयरइट और गूगल के क्विक शेयर की तरह काम करेगा। इस टेक्निक में सेलुलर इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन के बिना भी फाइल शेयर हो जाती है।