BILASPUR. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के लिए 19 अप्रैल तक का समय है। नामांकन के पहले दिन कांग्रेस, बीएसपी पार्टी के अलावा निर्दलीय मिलाकर कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा है।
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जिले में 7 मई को तीसरे चरण में होनी है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेड में नामांकन फार्म लेने के लिए पहले दिन पार्टियों में उत्साह देखने को मिला। अभी नामांकन की प्रक्रिया तो शुरू ही हुई है। पहले दिन ही 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है।
इन्होंने खरीदा नामांकन पत्र
जिला निर्वाचन कार्यालय में शुक्रवार को 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। इसमें कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी देवेन्द्र यादव, बहुजन समाजवादी पार्टी से सुदीप श्रीवास्तव, बहुजन मुक्ति पार्टी से आनंद उरांव, एक सनातन भारत दल से लक्ष्मण पाठक, कांग्रेस से एक और प्रत्याशी चंद्रप्रदीप बाजपेयी, स्वतंत्र दल से सालिकराम जोगी, निर्दलीय महेश कुमार सोनवानी व देव प्रसाद ने नामांकन पत्र खरीदा है।
7 मई को होगा मतदान
लोक सभा चुनाव के लिए प्रदेश में तीसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए मतदान की तिथि 7 मई है। मतदान की तिथि के पास आने के कारण पार्टियों द्वारा प्रचार व जनसंपर्क का कार्य लगातार किया जा रहा है।
जमा हुई 162500 रुपये
नामांकन के पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने के लिए ओबीसी, एसटीएससी, सामान्य वर्ग से 8 फार्म खरीदे गए। पहले दिन कुल 162500 रुपये सरकार के कोष में जमा हुए।
नामांकन में दाखिल करने में दिखेगा उत्साह
विभिन्न पार्टियों के द्वारा अभी तो नामांकन पत्र ही खरीदा जा रहा है।
इसके बाद नामांकन पत्र जमा करने के लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रत्याशी पहुंचेंगे। वहीं प्रत्याशी के समर्थक भी शामिल होंगे।