BALRAMPUR. लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के तीर धनुष वाले बयान पर मंत्री रामविचार नेताम ने बड़ा बयान दिया है। बलरामपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि नक्सलियों से जुड़े हुए लोग और नक्सली विचारधारा के लोग ही नक्सलियों की वकालत करते है।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों की बदौलत ही वहां पर ये राज करते हैं।
दरअसल, बीते दिनों बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने पुलिस को भगाने के लिए तीर धनुष का इस्तेमाल करने की बात चुनाव प्रचार के मंच से की थी। जिसके बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है।
वहीं तीर धनुष वाले बयान पर छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी का यह बयान पुलिस सहित बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने वाला है।
मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि कवासी लखमा पर पहले भी कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। जिसमें नक्सलियों के सहयोग करने का आरोप भी लगा है। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा का बयान एक आपराधिक मामला है। बता दें की कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज बलरामपुर प्रवास पर थे और भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए थे।
बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा का फिर एक विवादित बयान चर्चा में है। इंटरनेट मीडिया में उनका एक विवादित वीडियो प्रसारित हो रहा है।
जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर हमारे जंगल नहीं बचे तो कोई नहीं बचेगा। तोंगपाल के पास जंगल कटाई रोकने को लेकर ग्रामीण और पुलिस के बीच विवाद को मुद्दा बनाते हुए लखमा ने यह बयान दिया है।
पुलिस पर जंगल की कटाई को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए लखमा ने ग्रामीणों से तीर धनुष उठाने को कहा है। ऐसे में इस बयान के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है।