BILASPUR. शहर के तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में रहने वाली एक महिला ने निजी संस्थान में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों से रुपये ले लिए और नौकरी लगाने की बात कहीं। नौकरी नहीं लगने पर जब पीड़ित रुपये वापस मांगने गए तो महिला ने उन्हें धमकियां दी। इससे डरकर युवक ने पुलिस में मामले की शिकायत की है। तोरवा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बता दें, मुंगेली जिले के मानपुर में रहने वाले आकाश भास्कर ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है कि एक परिचित ने उसकी पहचान देवरीखुर्द में रहने वाली नीलम बंजारे उम्र 30 वर्ष से कराई थी।
इस दौरान आकाश काम की तलाश कर रहा था। इसका फायदा उठाते हुए नीलम ने आकाश की नौकरी निजी संस्थान में लगवा देने की बात कहीं। निजी संस्थान में नौकरी लगाने के लिए उसने 10 हजार रुपये की मांग की।
करीब दो महीने पहले आकाश ने नौकरी के नाम पर नीलम को 10 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद भी महिला ने उसकी नौकरी नहीं लगवाई। पीड़ित ने महिला के घर जाकर अपने रुपये वापस मांगे। तब महिला उसे धमकियां देने लगी।
परेशान होकर उसने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला ने दो और युवकों से नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये लिए हैं। पुलिस को आशंका है कि कुछ और पीड़ित भी सामने आ सकते है। पुलिस महिला क तलाश कर रही है।
नौकरी के नाम पर ठगी
जरूरतमंद युवाओं को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने की घटना हो रही है। लोग ऐसे ठगों से सतर्क रहें। लोगों को योग्यता के मुताबिक ही नौकरी मिलती है। ऐसे में प्राइवेट संस्थान में नौकरी के नाम पर लोग यदि रुपये की डिमांड करते हैं तो तुंरत ही इसकी शिकायत करें। रुपये देने से बचे।