BILASPUR. आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कोई फांसी तो कोई जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करता है। वहीं शहर में आत्महत्या के प्रयास का एक मामला सामने आया है। युवक ट्रेन की पटरी पर लेटा हुआ था। ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था लेकिन ट्रेन से पहले पुलिस वहां पहुंच गई और उसे पटरी से हटाया गया।
बता दें, मामला चकरभाठा क्षेत्र के अचानकपुर का है। वहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर अपनी जान देने के उद्देश्य से पटरी पर लेट गया। इसकी सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी। डायल 112 के जवान वहां पहुंचे और युवक को पटरी से उठा लिया। उसे समझाइस देकर स्वजनों के हवाले किया गया।
डायल 112 ने बचा ली जान
गुरुवार की दोपहर एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके बताया कि चकरभाठा रेलवे फाटक के पास एक युवक पटरी पर लेटा हुआ है। सूचना पर डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। आसपस के लोगों की मदद से आरक्षक त्रिलोक सिंह उसे किनारे लेकर आए।
उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि चकरभाठा क्षेत्र के अचानकपुर में रहने वाले हिमेश्वर राव उम्र 32 वर्ष रोजी-मजदूरी करता है। उसके घर में केवल बूढ़ी दादी रहती है। उसकी शादी नहीं हुई है घरेलू समस्या के कारण वह आत्महत्या के इरादे से पटरी पर लेटा था। डायल 112 ने समय पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली।
पूर्व में भी डायल 112 ने की थी मदद
इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। लेकिन समय पर सूचना मिलने पर 112 के जवान पहुंचकर लोगों की सहायता करते है। इससे पूर्व भी सिरगिट्टी में फांसी करने का प्रयास कर रहे युवक को बचाया।
सतर्क रहना है जरूरी
पुलिस ने लोगों को हमेशा ही सतर्क रहने के लिए कहा है। आसपास की गतिविधियों पर ध्यान देना जरूरी है। ताकि किसी तरह की अनहोनी होने से बच सके।
युवक जब पटरी पर लेटा था लोगों ने जागरूक नागरिक की तरह पुलिस को तुरंत सूचना दी। इस वजह से पुलिस मौके पर सही समय पर पहुंची। युवक की जान बचाई जा सकी।