BILASPUR. सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे है। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बिल्हा क्षेत्र के पेंडरवा निवासी जलेश्वर मरावी उम्र 49 वर्ष मजदूरी करता था। मंगलवार को वो किसी काम से अपनी बाइक पर गांव से बिल्हा जाने के लिए निकला था।
दोपहर में वो पेंड्रीडीह सर्विस रोड से नेशनल हाईवे पर हिर्री बस स्टैण्ड के पास पहुंचा ही था कि तभी कार क्रमांक सीजी 10 बीपी 6777 के चालन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
कार की टक्कर से जलेश्वर नेशनल हाईवे पर दूर जा गिर। जिससे सका सिर फट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोंट आयी। इसके साथ ही बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कर सूचना उसके परिवार को दी। पिता के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही उसका बेटा जसवीर मरावी तत्काल मौके पर पहुंच गया।
तब तक पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कारा को जब्त कर लिया है।
लगातार हो रहे सड़क हादसे
हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे है। तेज रफ्तार वाहनों के चपेट में आने से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। हाईवे पर यातायात के नियमों का पालन किए बिना ही वाहन तेज रफ्तार में चलायी जाती है। सड़क को खाली समझकर चालक तेज गति से वाहन चलाते है। जिसे अचानक से नियंत्रित नहीं कर पाते है। यहीं वजह है कि सड़क हादसे बढ़ रहे हैं।