SARANGARH. जिले के सरसिंवा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के 6 महीने बीत जानें के बाद भी जब कुछ प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी तो नाराज लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन भी तहसीलदार को सौंप दिया है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसिंवा को नगर पंचायत बनाए जाने के 6 महीने बाद भी नगर पंचायत समिति / वार्ड पार्षद गठन (मनोनीत) नहीं होने एवं नगर पंचायत में पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध नहीं होने के कारण, नगर विकास की मुलभूत बुनयादी सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।
जिसे लेकर आज ग्राम पंचायत सरसिंवा के सरपंच नीतीश बंजारे और पंचों ने आगमी लोकसभा चुनाव का बहिस्कार करने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल, तत्कालीन भूपेश सरकार द्वारा 6 माह पूर्व सरसिंवा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत के रूप में गठन किया गया था।
नगर पंचायत गठन के बाद नगर वासियों को लगा कि नगर में विकास और सुविधाएं बढ़ जायेंगी। लेकिन 6 माह गुजरने के बाद भी सरसिंवा नगर पंचायत में कोई विकास नहीं दिखा।
साथ ही नगर पंचायत समिति/ वार्ड पार्षद गठन (मनोनीत) नहीं होने एवं नगर पंचायत में पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध नहीं होने के कारण, नगर के लोगों की मुलभूत बुनयादी सुविधाएं प्रभावित हो रही है।
जिसे लेकर आज ग्राम पंचायत सरसिंवा के सरपंच और पंचों ने आगमी लोकसभा चुनाव का बहिस्कार करने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन लोगों की नाराजगी को कब तक दूर करता है।