BILASPUR. मस्तूरी तहसील के अंतर्गत आने वाले मल्हार क्षेत्र के स्कूल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसमें शिक्षक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को मैसेज कर परेशान कर रहा था। जिसका छात्रा ने विरोध भी किया। विरोध करने पर उसे स्कूल से निकालने की धमकी दिया। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस में मामला दर्ज होने की बात जानते ही शिक्षक फरार हो गया।

बता दें, मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने पुलिस से कि शिकायत में बताया कि संजय साहू जीव विज्ञान के शिक्षक है।

वे आए दिन उसे मैसेज कर परेशान करते है। इसका विरोध करने पर शिक्षक ने छात्रा को स्कूल से निकालने की धमकी दी।

शिक्षक की हरकतों से छात्रा परेशान हो गई। उसने पूरे मामले की जानकारी अपने घर में दी। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत मल्हार चैकी में की है।

इस पर मल्हार पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इधर जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपित शिक्षक फरार हो गया है।

पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी है। साथ ही स्वजनों से पूछताछ कर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

शिक्षा विभाग ने नहीं की कार्रवाई
शिक्षक के इस हरकत पर स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

वहीं आरोपित शिक्षक स्कूल से बिना बताए ही गायब है। वहीं शिक्षा विभाग ने पीड़ित छात्रा से भी इस बारे में कोई बात नहीं की है।





































