BILASPUR. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 में दो कार्यपालन अभियंताओं के बीच पद को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके लिए कार्यपालन अभियंता बीएल कापसे को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है। इसके बाद स्टे लेकर दोबारा कामकाज संभाल लिया है। वहीं शासन के आदेश पर सीके पांडेय भी कार्यपालन अभियंता के पद पर बने हुए है। अब कार्यभार को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है।

बता दें, हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद अब तक शासन से स्पष्ट आदेश नहीं आने से विभाग में संशय की स्थिति बनी हुई है। कर्मचारियों को समझ भी नहीं आ रहा है कि दो अफसरों के बीच किसके आदेश का पालन किया जाए।

क्या है मामला पढ़ें
सेंट्रल जेल भवन निर्माण का ठेका दोबारा बहाल करने के मामले में शासन ने लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन यंत्री बीएल कापसे को निलंबित कर दिया था।

इसके बाद शासन ने सेतु विभाग में पदस्थ सीके पांडेय को यहां का प्रभार सौंपा था। वहीं बीएल कापसे ने शासन के इस निलंबन आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद ईई बीएल कापसे ने दोबारा अपना कार्यभार संभाल लिया है।

जबकि पूर्व में पदस्थ ईई का प्रभार संभाल रहे सीके पांडेय ने अभी कापसे को चार्ज नहीं दिया।

ईई का कहना है कि शासन से अभी तक किसी तरह का आदेश नहीं आया है कि बीएल कापसे को कार्यभार सौंपना है।

ईई कापसे ने बदल दिया पासवर्ड
हाईकोर्ट से आदेश मिलते ही बीएल कापसे ने चार्ज ले लिया है। उन्होंने शासन द्वारा जारी सिम के माध्यम से भुगतान के लिए कंप्यूटर पर आने वाले ओटीपी का पासवर्ड बदल दिया है।

अचानक उनके पासवर्ड बदलने के बाद सिस्टम का काम भी अटक गया है।





































