RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) संवर्ग के अफसरों को छत्तीसगढ़ सरकार ने तोहफा दिया है। IPS मयंक श्रीवास्तव सहित 2006 बैच के तीन IPS अब आईजी प्रमोट हो गए हैं। राज्य शासन ने तीन आईजी समेत, 9 डीआईजी का प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है।
जिन तीन IPS को आईजी प्रमोट किया गया है, उसमें जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव शामिल हैं। IPS आरएन दास एसआईबी और बीएस ध्रुव छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पोस्टेड हैं।
गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक 2010 बैच के 9 आईपीएस डीआईजी प्रमोट हुए हैं। डीआईजी प्रमोट होने वाले 9 आईपीएस में अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार, गिरिजाशंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर अहिरे, अरविंद कुजूर, शंकरलाल बघेल और दुखूराम आंचला शामिल हैं।
इसी तरह 2011 बैच के 8 आईपीएस को एसएसपी प्रमोट किया गया है। इन अफसरों में रायपुर के SP संतोष सिंह, कांकेर एसपी आईके एलेसिला, सरजूराम सलाम, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, एसपी ATS रायपुर अजातशत्रु बहादुर सिंह और बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह शामिल हैं।
बता दें कि, जनवरी महीने की शुरुआत में बड़ी संख्या में IAS अफसरों का प्रमोशन किया गया था, लेकिन IPS अफसरों को प्रमोशन नहीं मिला था। पिछले दिनों मंत्रालय में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक में IPS अफसरों के प्रमोशन पर मुहर लगा दी गई। डीपीसी 30 जनवरी को हुई थी। इन अधिकारियों में 2006 बैच के तीन, 2010 बैच के 9 और 2011 बैच के 8 IPS का नाम शामिल हैं। नोटशीट को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास भेजा गया था।