BILASPUR.रेलवे की ओर से एक बार फिर से रेलवे यात्रियों को लिए बुरी खबर है। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 4 ट्रेनों को 4 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही बिलासपुर-कोरबा को 15 दिनों के लिए कैंसिल किया है। कैंसिल करने का कारण अधोसंरचना के कार्यों को बताया जा रहा है। इस तरह से रेलवे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बता दें, रेल प्रशासन अधोसंरचना के कार्य के चलते चौथी लाइन कनेक्टिविटी के काम के चलते लगातार ट्रेनें कैंसिल कर कार्य को तेजी से करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अधोसंरचना के तहत बिलासपुर रेल मंडल रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशन के बीच स्थित जेएसपीए केबिन में 4थी लाइन को जोड़ने का काम कराएगा।
इस नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते 23 से 25 जनवरी तक 08738 व 08737 बिलासपुर रायगढ़ मेमू स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेगी। वहीं इसके साथ तीन अन्य लोकल ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है। 23 से 25 जनवरी तक गोंदिया से चलने वाली गोंदिया झारसगुगड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर से झारसुगुड़ा तक रद्द रहेगी।
21 जनवरी से कोरबा पैसेंजर स्पेशल रहेगी रद्द
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल अंतर्गत मथुरा यार्ड का आधुनिकीकारण किया जा रहा है। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 जनवरी से 4 फरवरी तक के लिए 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रैक के अभाव के कारण इन तारीखों को 08210 बिलासपुर कोरबा पैसेंजर स्पेशल भी नहीं चलेगी।
कोरबा यशवंतपुर चलेगी परिवर्तित मार्ग से
दक्षिण पूर्व मध्य रेवल के हैदराबाद मंडल अंतर्गत सीताफलमंडी-काचीगुड़ा सेक्शन में ट्रैफिक ब्लॉक लेकर यार्ड का आधुनिकीकरण का काम किया जाएगा। इसके कारण 21 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया काजीपेट-मौला-अली-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटकल-धर्मवरम मार्ग से यशवंतपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी।