RAIPUR. रायपुर एयरपोर्ट सवारी बैठाने के लिए चल रहे विवाद रोकने के लिए अब पुलिस विभाग जुट गया है। दरअसल, एएसपी नीरज चंद्राकर आला अधिकारियों और फोर्स के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां टैक्सी वालों के साथ एजेंसियों व उनके कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें फटकार लगाई। इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर में टैक्सी के आने पर प्रतिबंध लगा दिया।
नई व्यवस्था के तहत टैक्सी पार्किंग में खड़ी रहेगी और वहीं सवारी बिठाना होगा। बता दें कि एयरपोर्ट में एनआईटी के पास सोमवार को चाकूबाजी करने वाले हरविंदर सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसके अलावा चेतावनी दी है कि एयरपोर्ट परिसर में दोबारा उनके बीच विवाद या मारपीट होने पर गैरजमानती धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। उनका लाइसेंस निलंबित और गाड़ी की परमिट रद्द करवाया जाएगा। टैक्सी चालकों ने आश्वासन दिया है कि दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं होगी। उनके कर्मचारी भी व्यवहार में सुधार करेंगे।
वहीं, एयरपोर्ट में सख्ती की जा रही है। माना पुलिस और ट्रैफिक की टीम रोज जांच करेगी। सवारी बिठाने के लिए कोई भी टैक्सी पार्किंग से आगे नहीं जाएगी। सवारी बिठाने को लेकर दोबारा विवाद नहीं किया जाएगा।
टैक्सी वालों का रखा जाएगा रिकॉर्ड
वहीं, विवाद के बाद पुलिस ने एयरपोर्ट आने वाली एक-एक गाड़ियों की जांच शुरू कर दी है। गाड़ियों के दस्तावेज देखे जा रहे हैं। जिन गाड़ियों में खामियां पाई जा रही हैं। उन्हें सात दिन का समय दिया गया है। खामियों को दूर नहीं करने पर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। गाड़ियों को कोर्ट पेश किया जाएगा। पुलिस एयरपोर्ट में हुए पुराने विवादों का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। टैक्सी वालों का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है।