BILASPUR.सिम्स में उपचार के लिए अब टोकन की नई व्यवस्था शुरू की गई है। अब घंटों लाइन में पर्ची के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस नई व्यवस्था के तहत टोकल के लिए डिजिटल टोकन मशीन शुरू की गई है। जिसमें टोकन मशीन का संचालन करने वाले से निकलवा सकते है या फिर खुद भी इस मशीन से निकाल सकते है और अपनी बारी आने के लिए डिस्प्ले बोर्ड देख सकते है। यह व्यवस्था शुरू हो गई है।
बता दें, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में अव्यवस्थाओं को लेकर राज्य शासन व जिला प्रशासन दोनों को ही जमकर फटकार लगाते हुए यहां की व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा है। वहीं इस तरह से सिम्स में इस नई व्यवस्था को हाईकोर्ट की फटकार का ही असर माना जा रहा है। वहीं सिम्स में अब व्यवस्थाएं भी बदली है जहां लोगों को स्ट्रेचर व व्हील चेयर के लिए इंतजार करना पड़ता था अब आसानी से मिल रहे है।
बदल रही है सिम्स की व्यवस्था
सिम्स में अभी न सिर्फ डिजिटल टोकन मशीन लगाई गई हैै बल्कि 100 नए चेयर भी लगाए गए है। ताकि किसी भी मरीज को बाहर खड़े न रहना पड़े। चेयर लगाए जाने से मरीजों व उनके परिजनों को राहत मिली है। वहीं इसका उपयोग भी किया जा रहा है।
पहले दिन हुई थोड़ा परेशानी लेकिन सीख जाएंगे सब
डिजिटल टोकन मशीन लगने पर पहले दिन कुछ लोगों ने तो इसक इस्तेमाल कर लिया लेकिन कुछ लोग इधर-उधर देखते रहे लेकिन बाद में एक-दूसरे से पूछते रहे वहीं वहां के स्टॉफ से भी पूछकर इसकी जानकारी लेते रहे। मरीजों के परिजनों का कहना है कि इस तरह के चीजों को सीखने में समय नहीं लगता है यह सुविधा अच्छी है।