KAWARDHA. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी लेकर हर शहर के श्रीराम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में साफ-सफाई जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी कवर्धा के हनुमान मंदिर में पोछा लगाया।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने ट्विटर पर कुछ तसवीरें साझा कर बताया कि, आज कवर्धा में सिद्धपीठ श्री खेड़ापति हनुमान जी दादा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत श्री खेड़ापति मंदिर में सफाई अभियान एवं श्रम दान किया।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भाजपा ने मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक देशभर के मंदिरों और पवित्र परिसरों में सफाई अभियान चलाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने सभी देश वासियों से अयोध्या को सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की है।
आज कवर्धा में सिद्धपीठ श्री खेड़ापति हनुमान जी दादा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत श्री खेड़ापति मंदिर में सफाई अभियान एवं श्रम दान किया। pic.twitter.com/u0I6DIgcnT
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) January 15, 2024