WHEEL.विश्व भर में ऑटोमोबाइल सेक्टर लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं भारत की बात करें तो इसकी ग्रोथ रेट बहुत ज्यादा है। वर्तमान में इंडियन ऑटोेमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया में तीसरे नंबर पर है। अब केन्द्रीय सड़क परिवहन और राज्यमंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि आने वाले समय में हमारा मिशन है कि देश को दुनिया का नंबर वन व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाए।
बता दें, गुजरात में वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ है। जिसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि वह व्हीकल इंडस्ट्री को 25 लाख करोड़ रूपये पर पहुंचाना चाहते है। साथ यह भी कहा कि स्वच्छ प्रौद्योगिकियों, खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश करे। यदि ऐसा नहीं किया तो हम पीछे छूट जाएंगे।
व्हीकल सेक्टर के लिए है यह लक्ष्य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के अंतर्गत हम व्हीकल सेक्टर को 25 करोड़ रूपये का उद्योग बनाना चाहते है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस क्षेत्र में नंबर वन बनना है।
पहले था सातवें नंबर पर
नितिन गडकरी ने जब कार्यभार सम्हाला था तब ऑटो सेक्टर में भारत 7वें स्थान पर था लेकिन अब भारत ने जापान को इस क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया है। अब भारत सिर्फ घरेलू बाजार तक ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में भी आगे है।