BILASPUR.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क बढ़ाएं जाने पर छात्रों में नाराजगी है। छात्रों ने इसका विरोध किया और मंगलवार को विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। बीए, बीकाम, बीएससी, बीबीए जैसे विषयों के परीक्षा शुल्क 300 से 400 रूपये तक बढ़ा दिए गए है। जिससे बहुत से छात्रों को फीस जमा करने में परेशानी हो रही है।
बता दें, आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर शुल्क घटाए जाने की मांग की। साथ ही विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि शुल्क ज्यादा होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को परीक्षा फार्म जमा करने में दिक्कत आती है। हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने बीएससी, बीए, बीबीए व बीकाम की परीक्षा शुल्क जारी की।
जिसमें बीएससी 1326 रूपये, बीए 1301 रूपये, बीकाम 1301 रूपये व बीबीए 1500 रूपये शुल्क लिए जा रहे है। जबकि पिछले साल इन सभी विषयों में परीक्षा शुल्क कम था। अचानक से फीस बढ़ने से छात्रों को समस्या हो रही है। छात्रों ने कहा कि देश के क्रांतिकारियों ने कहा था कि आजाद भारत वह होगा जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन निःशुल्क दिया जाएगा।
लेकिन आज आजादी को लगभग 76 वर्ष हो गए है लेकिन शिक्षा तो और महंगी होती जा रही है। इस विरोध प्रदर्शन में सूरज साहू, त्रिलोचन साहू, सुरेन्द्र, देव प्रसाद, कमलेश, विकास कुर्रे, विकास पटेल, राहुल, योगिषा, खुशी, दीपा, विकास दास, किशन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
जेपी वर्मा के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
जेपी वर्मा कालेज कमेटी एआईडीएसओ ने भी कालेज में प्रदर्शन किया और कुलपति को ज्ञापन सौंप कर फीस कम करने की मांग की।