NEW DELHI. भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी मालदीव को महंगा पड़ा। दरअसल, मालदीव के नेताओं की तरफ से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से अब मालदीव के खिलाफ ऑनलाइन बॉयकॉट अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को बंद यानी सस्पेंड कर दिया है
भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip के को-फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) निशांत पिट्टी ने भारत के समर्थन में सोशल मीडिया पर फ्लाइट्स बुकिंग सस्पेंड करने का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि अपने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है। EaseMyTrip ने लक्षद्वीप घूमने जाने के लिए भी ऑनलाइन अभियान की शुरुआत कर दी है।
मालदीव सरकार ने मंत्रियों के बयान से किया किनारा
वहीं, मालदीव की सरकार ने मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद के बयानों से किनारा कर लिया है। इन तीनों मंत्रियों ने ही भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मालदीव ने कहा है कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है और वे सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। विपक्षी नेताओं ने मंत्रियों की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की थी जिसके बाद मालदीव सरकार ने यह बयान जारी किया।
बयानबाजी पर मालदीव के तीन मंत्री सस्पेंड
भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले तीन मंत्रियों को मालदीव की सरकार ने रविवार (7 जनवरी) को सस्पेंड कर दिया। इनमें मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद है।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
पीएम मोदी लक्षद्वीप में कई सारे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के लिए दो और तीन जनवरी को वहां पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप में जीवन का पता लगाने के लिए स्नॉर्कलिंग का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने अपने दौरे की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने इसे मालदीव को काउंटर करने लक्षद्वीप में टूरिज्म को बढ़ावा देने वाले कदम के तौर पर देखा। भारत में भी इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि लोगों को लक्षद्वीप की यात्रा करनी चाहिए।वहीं, भारत में मालदीव के बजाय लक्षद्वीप की यात्रा की चर्चा होने के बाद ही द्वीपीय देश से भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिस्पांस आना शुरू हो गए। इस दौरान ही मालदीव के कुछ नेताओं ने भारत और पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए, जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा।