INDORE. कुंभ राशि के जातकों के लिए 2024 खुशियों भरा साबित होगा। इस साल कुंभ राशि वालों को कम मेहनत करनी पड़ेगी। व्यापारियों से भी अच्छे संबंध बनेंगे। साल के तीन महीने इस राशि के जातकों के लिए विशेष लाभ देने वाले साबित होंगे। इंदौर के जानेमाने ज्योतिषाचार्य पं. गिरीश व्यास बता रहें कि कैसा रहेगा कुंभ राशि के जातकों के लिए साल 2024।
वर्ष 2024 में मंगल सूर्य की युति तथा मंगल की राशि में गुरु का रहना इस वर्ष भारत के लिए उन्नति के अवसर को उत्पन्न कर रहा है। इसके साथ ही भारतीय सभ्यता जैसे – सांस्कृतिक, सामाजिक, खेल तथा राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में नए आयाम को लाकर क्रियान्वयन की क्षमता को बढ़ा रहा है। यह वर्ष सभी के लिए अच्छा रहने वाला है तथा आर्थिक रूप से मजबूती आएगी तथा सगे संबंधियों का सहयोग प्राप्त होगा। इसी परिदृश्य में प्रत्येक राशि वालों के लोगों को लाभ मिलेगा।
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष धन को एकत्रित करवाएगा ग्राम एवं घर के कामों में धन खर्च होगा। प्रॉपर्टी के क्षेत्र में भी आपको लाभ हो सकता है तथा अपनी खेती को साझे पर दे सकते हैं। इस वर्ष आपको कम मेहनत करना पड़ेगी तथा व्यापारियों से अच्छे संबंध बनेंगे। वर्ष के मध्य में आप थोड़े हताश हो सकते हैं। आपकी सोच और सूझबूझ और सही व्यक्ति का चयन आपको आर्थिक नुकसान होने से बचा सकता है।
स्वास्थ्य के लिए भी आपका समय अनुकूल है, हॉस्पिटलाइज्ड होने से बचेंगे। खान-पान का ध्यान रखें ठीक रहेगा। आपके लिए मार्च, अगस्त और सितंबर लाभकारी रहेंगे।
ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें। शुभांक 9