BILASPUR.छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विधानसभा रोड़ में लगातार लग रहे जाम, सड़क की खराब हालत व जनता के आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने सड़क की खराब हालत पर राज्य सरकार से पूछा कि इस सड़क पर वीवीआईपी आना जाना कर सकते है लेकिन आम जनता का क्या। उनके लिए क्या व्यवस्था है हाईकोर्ट ने सड़क में स्ट्रीट लाइट न होने व खराब सड़क से हादसे हो सकते है इसमें आम जनता भी आना जाना करती है उनकी सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा जैसे सवाल पूछते हुए जवाब मांगा है।
बता दें, रायपुर में विधानसभा मार्ग की सड़क की स्थिति काफी खराब है। गड्ढ़े, भारी वाहनों के आए दिन जाम लगी रहती हैं, यहां तक वहां की स्ट्रीट लाइटें भी बंद ही रहती है। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है कई बार नागरिक हादसों का शिकार भी हो चुके है। इसी को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाया है और 15 जनवरी तक शपथ पत्र में जवाब मांगा है।
हाईकोर्ट ने किए कई सवाल भी
हाईकोर्ट में राज्य सरकार से विधानसभा सड़क मार्ग में अव्यवस्था व दुर्घटना की संभावना को देखते हुए कई सवाल भी किए है। जिसमें सड़क किनारे लगाए गए वाहनों के विषय में कहा कि सड़क किनारे वाहन खड़े करने व पैदल चलने वालों के लिए कोई मापदंड है या नहीं। कि सिर्फ वाहन ही खड़े करने का प्रावधान है। इसके अलावा यहां इस सड़क का इस्तेमाल वीवीआईपी के अलावा आम नागरिक व सरकारी कर्मचारी भी करते है। आए दिन यहां पर ट्रेफिक की समस्या होती है। खराब सड़क से हादसों की लगातार स्थिति बनी रहती है। इससे दुर्घटना होगी उसका जिम्मेदार कौन होगा। जैसे कई सवाल किए गए।
सभी के देने होंगे शपथ पत्र में जवाब
हाईकोर्ट के द्वारा राज्य सरकार से विधानसभा सड़क मार्ग के विषय में सवाल किए गए है वहीं नाराजगी जाहिर की गई है। इन सब के जवाब राज्य सरकार को देना होगा। वो भी शपथ पत्र के साथ सारे जवाब देने होंगे।