BILASPUR. हार के बाद कांग्रेस में मचे घमासान और कांग्रेस नेताओं के बयानबाजी को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। कौशिक ने कहा कि, कांग्रेस में दो खेमा शुरू से दिखाई दे रहा था। आज वही दोनों खेमें के लोग आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं और एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं।
कौशिक ने कहा कि 5 साल कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। बल्कि केवल कुर्सी की लड़ाई लड़ते रहे। कुर्सी की लड़ाई में इतने मस्त रहे कि जनता को भी भूल गए । अब जब जनता की बारी आई तो वह कांग्रेस को भूल गई। आगे कौशिक ने कहा कि, सत्ता के दबाव में लोग चुप रहे। लेकिन अंतर्कलह पहले से उजागर हो गई थी। विधायकों, संगठन, मंत्रियों और मुख्यमंत्री की स्थिति वास्तविक में जो समन्वय होना चाहिए उसका अभाव शुरू से रहा। खुलकर आरोप भी विधायक लोग मंत्री पर लगाते रहे। इतने में ही कांग्रेस के मुखिया को समझ जाना चाहिए कि कांग्रेस के अंदर में अंतर्कलह है जो कांग्रेस को खा जाएगी।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता के दबाव में यह लोग इसपर अंकुश लगाते रहे। जैसे ही सत्ता गई विस्फोट हुआ है। दो बार कांग्रेस की सरकार बनी और दोनों बार कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं हुई। इसका मतलब यह है कि जो जनता की अपेक्षाएं हैं उससे यह सरकार कोसो दूर है। इसके कारण में यह सरकार गई है और अब आपस में नेता सिर फुटव्वल कर रहे हैं। आगे कौशिक ने मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कहा कि किसी भी संभाग को आप नहीं छोड़ सकते। सारे संभाग हमारे प्राथमिकता में हैं और सारे संभाग से मंत्रिमंडल में समावेश होगा। बिलासपुर संभाग में हमेशा मंत्रिमंडल रहा है और अभी भी रहेगा। नहीं लगता कि कही कोई अपेक्षा किसी की होगी।