DHAMTARI.धमतरी में अमानत में खयानत करने का मामला सामने आया है। जहां एक नौकर ने अपने मालिक का 18 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया। इसकी रिपोर्ट राइस मिलर मालिक ने कोतवाली थाना में दर्ज कराया है। वहीं एक अन्य घटना में जांजगीर में मोबाइल दुकान संचालक पर वार करके लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि धमतरी के गुजराती कलोनी निवासी अमित कुमार अग्रवाल राइस मिलर हैं। जो व्यवसाय के सम्पूर्ण लेन देन का कार्य के लिए अहमद रजा नाम के व्यक्ति को कैशियर के रूप में रखा था। इसे अमित अग्रवाल ने 9-9 लाख कुल 18 लाख रूपये का चेक भरकर एवं हस्ताक्षर कर पैसा लाने के लिए साथ में एक कर्मचारी को भेजा था। वहीं दूसरा कर्मचारी बैंक से 18 लाख रुपये निकाला और उसे लेकर कार्यालय आ रहा था तभी बैंक के बाहर खडा आरोपी अहमद रजा ने बोला कि रकम मुझे दे दो मैं कार्यालय ले जाकर छोड़ दूगा। इसके बाद वह रकम लेकर गायब हो गया। काफी पता तलाश करने के बाद भी नौकर नहीं मिला। बहरहाल कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर नौकर की तलाश में जुट गई है।
मोबाइल दुकान संचालक से लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर के नैला रेलवे स्टेशन के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, निखिल गुप्ता, विवेक खरे को नैला उपथाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल, एयरगन और चाकू को जब्त किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये बताई गई है।
दरअसल, 25 नवम्बर को जांजगीर की मोबाइल दुकान संचालक चंद्रकांत देवांगन, अकलतरा जाने के लिए रेलवे स्टेशन के पास खड़ा था। तभी 3 आरोपी आए और दुकान संचालक के सिर पर वार कर उससे 20 हजार रुपये और मोबाइल लूट कर भाग निकले। मामले में पुलिस ने जांच की और मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे संदेहियों से पूछताछ की। इसके बाद लूट की बात सामने आई। मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, निखिल गुप्ता, विवेक खरे को गिरफ्तार किया है और तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।