BILASPUR.बीएड के एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए तीसरे दौर के काउंसलिंग व एडमिशन हो रहे है। वहीं इस बीच बीएड स्टूडेंट्स से दो लाख से अधिक रूपए की डिमांड छात्रों से करने की बात सामने आयी है। छात्रों ने कालेज प्रबंधन से नाराज होकर हंगामा मचाया साथ ही कार्रवाई करने की भी मांग करते हुए कलेक्ट्रट पहुंच गए।
बता दें, मामला जीटीबी कॉलेज बिलासपुर का है। जहां पर बीएड के लिए छात्रों की काउसंलिंग व एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। पहले और दूसरे दौर की काउंसलिंग के बाद थर्ड काउंसलिंग के लिए छात्रों को पांचवां मौका दिया गया है। इसके लिए स्टूडेंट्स कॉलेज पहुंच रहे है।
वहीं इस बीच बुधवार को जीटीबी कॉलेज में स्टूडेंट्स पहुंचे तब उन्हें स्टाफ ने एडमिशन के लिए दो लाख पचास हजार देना होगा। जिसे सुनकर छात्रों ने कहा कि फीस तो 30 से 40 हजार है तब स्टॉफ ने मैनेजमेंट कोटा में एडमिशन के लिए इतने पैसे देने की बात कहीं। जिससे छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा मचा दिया।
कलेक्ट्रेट जाकर की शिकायत
कॉलेज में वसूली जा रही मनमानी फीस की जानकारी मिलते ही प्राचार्य से मिलने की बात कहीं लेकिन प्राचार्य कॉलेज नहीं पहुंच पाए थे। इस दौरान छात्रों की स्टॉफ से बहस हुई फिर वे नाराज होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत कर दी। जिसमें मनमानी फीस वसूली की जानकारी दी साथ ही कालेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।