BHOPAL.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में आगामी जनवरी में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। इसके लिए मध्यभारत प्रांत के 25 लाख से अधिक परिवारों को निमंत्रण देने के लिए श्री राम मंदिर में पूजित अक्षत कलश मध्यप्रांत में पहुंच गया है। जिसकी विधिवत पूजा कर वितरण किया गया।
बता दें, आगामी जनवरी माह में श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने का कार्य शुरू होने वाला है। जिसके लिए अक्षत कलश भोपाल में पहुंचा। जहां गुफा मंदिर, लाल घाटी भोपाल में रख गया। इस पूजा में साध्वी महामंडलेश्वर प्रज्ञा भारती, महंत रामदास त्यागी, महंत अनिलानंद, महामंडलेश्वर रामभूषण दास, महंत राधा मोहन दास, महंत रविन्द्र दास, सुदेश शांडिल्य, विहिप केन्द्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सावला, संघ के प्रांत संचालक अशोक पांडेय, विहिप प्रांत अध्यक्ष पीताम्बर राजेदेव, कार्याध्यक्ष केएल शर्मा, प्रांत मंत्री राजेश जैन सहित संघ परिवार के अन्य संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी व संगठन के 32 जिलों के प्रतिनिधि पूजिल कलश ले जाने के लिए पहुंचे।
श्री राम मंदिर राष्ट्र मंदिर के रूप में उभरेगा
विश्व हिन्दू परिषद को विश्वास है कि रामजी का यह मंदिर विश्व में हिन्दुओं में समरसता, एकत्व व आत्मगौरव का संचार करेगा और भारत को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए एक राष्ट्र मंदिर बनकर उभरेगा।
1 से 15 जनवरी तक पहुंचेंगे लोगों तक
तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर अक्षत निमंत्रण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता व अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हिन्दू परिवारों तक पहुंचेंगे।
22 जनवरी को जलाए 5 दीये
विहिप ने आगामी 22 जनवरी की पुण्य रात्रि को कम से कम 5 दीपक घरों में जलाने का आह्वान किया। प्रत्येक हिन्दू परिवार 5 दीपक अवश्य ही जलाए। साथ ही यह भी संदेश दिया कि जब अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो तक अपने गांव व गली-मोहल्लों के मंदिरों को ही अयोध्या मानकर मंत्रोच्चारण में स्वर मिलाए।