BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही चरण के मतदान हो गए है। अब ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। स्ट्रांग रूम सील बंद है जो अब सीधे 3 दिसंबर यानी के मतगणना के दिख ही खुलेंगे। इस पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन आयोग खास व्यवस्था करने जा रही है। राजनीतिक दल स्ट्रांग रूम पर टीवी स्क्रीन के जरिए रख पाएंगे।
बता दें, जिला निर्वाचन आयोग ने कोनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज को स्ट्रांग रूम बनाया है। आगामी 3 दिसंबर को यहीं पर मतगणना भी होगी। इसकी सुरक्षा बहुत ही अच्छे से की जा रही है। बीएसएफ के जवान व सेना बल तैनात है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अवनीश शरण ने इस बार राजनीतिक दलों के लिए स्ट्रांग रूम की निगरानी टीवी स्क्रीन के माध्यम से करने व्यवस्था की है।

सीसीटीवी से भी रखी जा रही है नजर
स्ट्रांग रूम जहां पर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 सीटों के ईवीएम मशीन रखे गए है। इसमें बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, कोटा, मस्तूरी, तखतपुर के ईवीएम है। इसकी सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की गई है। जिसमें सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है। हर एक कक्ष व पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं के लिए कर रहे खास व्यवस्था
कलेक्टर के निर्देश पर मतगणना स्थल में जहां पर कार्यकर्ता रूकेंगे वहां पर टीवी की बड़ी स्क्रीन होगी। जिससे वे स्ट्रांग रूम पर नजर रख सकेंगे। साथ ही ठंड को देखते हुए उनके ठहरने के लिए गद्द, तकिए के अलावा पानी की व्यवस्था की जा रही है। ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

3 दिसंबर को होगी मतगणना
छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आने है। इस दिन सुबह से ही मतगणना का कार्य किया जाएगा। जिसमें निर्वाचन आयोग से नियुक्त अधिकारी कर्मचारी तो पहुंचेगें ही। उनके अलावा राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे। शाम तक बिलासपुर विधानसभा की 6 सीटों के मतगणना के रिजल्ट आ जाएंगे।




































