BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे है। सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में अभी तक बिलासपुर क्षेत्र के 6 सीटों पर मतदान जोर-शोर से चल रहा है। जिसमें सुबह 10 बजे तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 6 प्रतिशत तक मतदान बिलासपुर विधानसभा में हुआ है।
बता दें, बिलासपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सीटों में सबसे ज्यादा 6 प्रतिशत मतदान बिलासपुर में ही हुआ है। वहीं दूसरे नम्बर पर बेलतरा है जहां पर 4.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। तखतपुर में 4.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा कोटा व मस्तूरी में 4 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे पीछे बिल्हा है जहां पर अभी तक 3.50 प्रतिशत ही मतदान दर्ज किया गया है।
लगातार जारी है मतदान
सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान का कार्य किया जाएगा। सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान में बिलासपुर की जनता ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है। शाम तक देखना होगा कि आखिर किस क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान होंगे।