BHILAI.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री व उम्मीदवार प्रेमप्रकाश पांडे को निर्वाचन आयोग ने महतारी वंदन फार्म भरवाने पर नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने सफाई भी दी थी लेकिन इसे चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है।
बता दें, शनिवार को भिलाई नगर से भाजपा प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और उनके कार्यकर्ता सेक्टर-2 क्षेत्र में महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा रहे थे। जिसे चुनाव आयोग ने मिथ्या फार्म यानी की फर्जी फार्म ठहराया है। क्योंकि चुनाव के दौरान लालच देना, धमकाना या गलत अफवाह फैलाने जैसे कार्य आचार संहिता के अधिनियम के तहत उल्लंघन की श्रेणी में आते है।
1000 रूपए महीना देने का लालच
महतारी वंदन योजना के तहत फार्म महिलाओं को 1000 रूपये देने की बात कहते हुए भरवाई जा रही है। जिससे महिला मतदाता लालच के चलते मतदान के निर्णय को बदल सकती है। ऐसे में इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है।
मांगा है जवाब
इस फार्म को भरवाने के कारण चुनाव आयोग ने भाजपा नेता प्रेमप्रकाश पांडे को नोटिस भेजा है। जिसका जवाब भी मांगा है अन्यता लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123(2) के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।
इन बीजेपी नेताओं को भी मिला है नोटिस
बीजेपी के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा अभ्यर्थी देवलाल ठाकुर को भी महतार वयवंदन योजना का फार्म भरवाने के आरोप में निर्वाचन आयोग का नोटिस मिला है। सारंगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी शिवकुमारी सारधन चौहान को भी महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने के लिए नोटिस मिला है। इसी तरह बिलासपुर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत को भी नोटिस दिया गया है। इन्हें भी महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने के लिए आचार संहिता उल्लंघन के लिए नोटिस दिया है।