KAWARDHA. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजनांदगांव में सभा करने के बाद कवर्धा पहुंचे, कवर्धा में उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास और केबिनेट मंत्री मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा पंजा बटन दबाने से किसानों का काम शुरू होगा, हमारी पहली केबिनेट में कर्जमाफी होगी। मोदी का वादा 15 लाख रुपए देने का था जो किसी को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 14 लाख करोड़ रुपए उद्योगपतियों का माफ किया। राहुल ने कहा कि इस बार सरकार बनी तो किसानों को धान का दाम 3 हजार रुपए से ज्यादा मिलेगा।
वहीं सभा में राहुल गांधी ने कहा कि मजदूरों को अब 10 हजार रुपए सालाना देंगे। केंद्र की योजनाओं ने गरीबों को चोट पहुंचाई, केंद्र की योजना अडानी के लिए बनाई गई, राहुल गांधी ने कहा हमारी सरकार आई तो OBC की जनसंख्या बताएंगे। मोदी OBC और दलित के लिए काम नहीं करते, मोदी केवल अडानी के लिए काम करते हैं। जितना पैसा अडानी मोदी को देंगे उतना पैसा मैं मजदूर और किसानों को दूंगा, दिल्ली में हम आए तब देखना क्या होगा?
सभा में राहुल गांधी ने यह घोषणा भी कि हर जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट खोलेंगे, हमारी सरकार आई तो इंटरनेशनल एयरपोर्ट खोलेंगे, छत्तीसगढ़ की चीजें पूरी दुनिया में भेजा जाएगा। छत्तीसगढ़ की वस्तुओं को पूरी दुनिया से जोड़ना है। राहुल गांधी ने कहा BJP कहती है छत्तीसगढ़िया और अंग्रेजी मत सीखो, BJP ने छत्तीसगढ़िया भाषा का अपमान किया। BJP चाहती है गरीब के बच्चे अंग्रेजी न सीखें। कांग्रेस आपको पूरी दुनिया दिखाना चाहती है, BJP आपको गरीब बनाए रखना चाहती हैं
राहुल गांधी ने कहा सरकार के प्रमुख विभागों के 90 अफसर इस देश को चलाते हैं। जिसमें से मात्र 3 अफसर OBC वर्ग के हैं, जो देश के बजट का मात्र 5% ही निर्णय लेते हैं। PM मोदी OBC, दलित, आदिवासी के लिए काम नहीं करते। वो सिर्फ अडानी के लिए काम करते हैं। जैसे ही केंद्र में हमारी सरकार आएगी- हम जाति जनगणना का डेटा पब्लिक करवाएंगे। इसी तरह छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनते ही- यहां जाति आधारित गणना करवाई जाएगी।
वहीं सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रमन सिंह कवर्धा से पलायन कर गए हैं। रमन सिंह सीधा दिखते हैं लेकिन काम अडानी को दिए, रमन सिंह 21 सौ रुपए और बोनस नहीं दिया। राहुल गांधी किसान की ऋणमाफी करते हैं मोदी उद्योपतियों की ऋणमाफी करते हैं।