RAIPUR. आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रचार प्रसार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। आप ने इस सूची में 37 नेताओं के नाम शामिल किया है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी प्रचार करेंगे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक भी प्रचार करेंगे। सूची में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का भी नाम शामिल है। इनके अलावा बड़े नामों में गोपाल राय, राघव चड्ढा, हरभजन सिंह और आतिशी भी प्रचार करेंगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है, प्रदेश में होने अगले महीने यानी नवंबर की सात सात तारीख को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे। इसे देखते हुए पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची बनाने और जारी करने में जुट गई हैं, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए जहां स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है वहीं बीते गुरूवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी थी। अपनी इस तीसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों को एलान किया था।

इससे पहले आम आदमी पार्टी उमीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है, आम आदमी पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है, इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की और पंजाब के सीएम भगवंत मान की छत्तीसगढ़ में रैलियां भी हुई हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है।





































