BHILAI. छत्तीगसढ़ में लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। कोल, शराब, सट्टेबाजी जैसे मामलों में कई गिरफ्तारियां भी हुई है। इस बीच, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है और प्रदेश में आचार संहिता भी लग चुकी है। इसके बाद भी जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी के नेहरू नगर स्थित निवास पर ईडी की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान दस्तावेजों की जांच चल रही है।
दरअसल, दीपक सावलानी जूस फैक्ट्री में सौरभ चंद्राकर का पार्टनर था। दीपक ने अपना नाम बदलकर दुबई में डेरा डाला था। दीपक महादेव एप के पैसों का लेनदेन करने में सौरभ चन्द्राकर और रवि उप्पल का सहयोग करता है. ईडी की टीम सुबह से दीपक के घर में छानबीन कर रही है। वहीं ईडी की टीम ने सतनाम सिंह के शांति नगर निवास पर भी दबिश दी है। इससे पहले भी ईडी यहां दबिश दे चुकी है। सभी स्थानों पर महादेव बैटिंग एप से जुड़े लोगों के यहां छानबीन जारी है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल मार्च में अवैध कोयला लेवी मामले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छापेमारी की थी। ईडी ने छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा, महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के ठिकानों पर छापा मारा था। जानकारी के अनुसार, ईडी ने रायपुर में कई स्थानों पर दबिश दी थी। रायपुर के सिविल लाइंस थाना के तहत गोरे परिसर स्थित प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के कार्यालय और उद्योगपति कमल शारडा के शंकर नगर स्थित आवास पर तलाशी ली गई थी।