BASTAR.शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर में रिक्त पदों की भर्ती होगी। जिसके लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षण विभागों, अध्ययन विद्यालयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए नियमित आधार पर पात्र उम्मीदवारों के आनलाइन आवेदन मंगाए है।
इन पदों के लिए शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता विज्ञापित पदों के लिए प्रासंगिक अध्यादेश, विश्वविद्यालय के विनियमन और विश्वविद्यालयों और कालेजों में शिक्षकों के लिए यूजीसी विनियम और उच्च शिक्षा के मानकों के रख रखाव के लिए उपाय 2018 के अनुसार होगी।
कुल 59 पद है रिक्त
विश्वविद्यालय में कुल 59 पद रिक्त है। इसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल है। आवेदन की अंतिम तिथि है 30 नवंबर विश्वविद्यालय में रिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन की तिथि 5 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इसके लिए आनलाइन आवेदन मंगाए गए है। इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर है। अंतिम तिथि तक आवेन पत्र की हार्ड कॉपी विधिवत हस्ताक्षरित कर दस्तावेजों के साथ स्वप्रमाणित कर प्रतियों के स्पीड पोस्ट करना होगा। आवेदन शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के नाम से पोस्ट करना होगा।
सामान्य-ओबीसी को देना होगा 1500 शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी के लिए शुल्क 1500 निर्धारित किया गया है। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग श्रेणी के लिए 500 रूपये की राशि निर्धारित की गई है।