BILASPUR. बिलासपुर के बिलासा बाई केवटिंन एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का ट्रायल पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा था। अंतिम ट्रायल सोमवार को किया गया था। पांच दिन के ट्रायल के बाद रिर्पोट में यात्रियों के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए आगामी 31 अक्टूबर से बिलासपुर से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जाएगी।
बिलासपुर से दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा को लेकर निजी विमान कंपनी एलायंस एयर ने सर्वे किया। जिसमें यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिला था। इस ट्रायल के विषय में जनता को जानकारी नहीं थी, लेकिन ट्रायल के दौरान पांच दिनों में यात्रियों से अच्छा रिस्पांस मिला। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
तीन दिन होगी दिल्ली के लिए फ्लाइट
ट्रायल के बाद एलायंस एयर कंपनी ने इसे विंटर शेड्यूल में शामिल किया है। इसके तहत सप्ताह में 3 दिन दिल्ली के लिए बिलासपुर से डायरेक्ट फ्लाइट मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को होगी। फ्लाइट दिल्ली से सुबह 9 बजे टेक ऑफ करेगी जो सुबह 11.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट बिलासपुर से दिल्ली के लिए दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी जो शाम 5 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली में लैण्ड करेगी।
महानगरों में उड़ान भरने 4 सालों से चल रहा आंदोलन
एयरपोर्ट बनने के बाद से ही हवाई सुविधाओं के मांग के लिए संघर्ष समिति आंदोलन कर रही है। इसमें समिति ने महानगरों के लिए उड़ान भरने फ्लाइट की मांग की जा रही है। इसके अलावा एयरपोर्ट से नाइट में भी फ्लाइट के संचालन के लिए मांग की जा रही है।